Menu Close

रामधारी सिंह दिनकर प्रश्नोत्तरी

Results

रामधारी सिंह दिनकर प्रश्नोत्तरी

ये प्रश्नोत्तरी केंद्रीय विद्यालय अडूर पुस्तकालय द्वारा प्रस्तुत है।

बहुत बढ़िया! आपको पुरस्कार मिलना चाहिए।

Well done
0 Shares

रामधारी सिंह दिनकर प्रश्नोत्तरी

ये प्रश्नोत्तरी केंद्रीय विद्यालय अडूर पुस्तकालय द्वारा प्रस्तुत है।

फिर प्रयास करें। आप और अच्छा कर सकते हैं।

Nice try

0 Shares

#1. दिनकर जी किस विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं?

#2. दिनकर जी की प्रथम रचना कौन सी थी?

#3. रामधारी सिंह दिनकर की कौन सी कृति के लिये उन्हें भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया?

#4. दिनकर किस काल के कवि हैं?

#5. दिनकर जी लगातार तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वे पहली बार कब राज्यसभा के लिए चुने गये?

#6. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म किस प्रान्त में हुआ?

#7. दिनकर जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?

उनकी पुस्तक संस्कृति के चार अध्याय के लिये उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।

#8. भारत सरकार ने दिनकर जी की स्मृति में डाक टिकट कब जारी किया?

#9. दिनकर जी किस प्रकार के कवि माने जाते हैं?

#10. दिनकर जी का जन्म कब हुआ?

Finish
0 Shares

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link
Powered by Social Snap